छोटे व्यापारियों को भी मिले किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा
बीकानेर। आज छोटे उद्यमियों व व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर छोटे व्यापारियों को एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने बाबत जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा के मार्फत सुबोध अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग जयपुर को भिजवाया। पत्र में बताया गया कि वर्तमान में जारी लोकडाउन एवं सरकारी एडवाइजरी के कारण छोटे व्यापार लगभग बंद होने के कगार पर आ गए हैं और इनके अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जिस प्रकार किसानों को उनकी भूमि के आधार पर कम ब्याज दर पर क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है। जिससे जरूरत के समय उनके पास वित्त की कमी पूरी हो जाती है और वे अपना कृषक कार्य आसानी से कर पाते हैं। ऐसी ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा एसी गतिविधियों जो वर्तमान में महामारी के कारण डिमांड नहीं होने के कारण चल नहीं पा रही है। जैसे टेंट, रेस्टोरेंट, होटल, लाईट डेकोरेशन, केटरिंग जैसे छोटे उद्योग व व्यापार जो केंद्र सरकार द्वारा घोषित आत्म निर्भर भारत के आर्थिक पैकेज में कवर नहीं हो पाते हैं जिनका कोई बेंक से कोई लोन नहीं लिया हुआ है और इनका सारा कार्य अपनी व्यक्तिगत पूँजी से किया जाता है उनको इसमें शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि इस समय व्यापार बंद होने के कारण बैंक भी इनको क्रेडिट नहीं दे पा रही है और इन व्यापारियों को मुख्य धारा में आने में समय लगेगा। इसलिए ऐसे छोटे व्यापारियों को एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए जिससे इन छोटे उद्यमियों को जितनी वर्किंग केपिटल की आवश्यकता हो उतनी उपयोग कर ले और जरूरत ना होने पर वापस जमा करवा दे। इससे इन छोटे व्यापारीयों पर भार भी नहीं पडेगा और एक बार लिमिट बन जाने से व्यापारी को सुविधा भी रहेगी और साथ ही संभव हो तो इस महामारी के समय 1 से 2 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी मुहैया करवाया जाए। ताकि ये छोटे व्यापारी अपने व्यापार को बचा सके। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, लोकेश चतुर्वेदी, राजाराम सारडा, विमल दम्माणी, पूनम प्रजापत आदि शामिल रहे।