ढाई माह बाद आज से खुलेगी कोटगेट सब्जी मंडी
बीकानेर। बीकानेर की कोटगेट सब्जी मंडी आज से खुल जाएगी। पिछले ढाई माह से देश में कोरोना के कारण चल रहे लाॅकडाउन से देश के आमजन एवं व्यापारियों व दूकानदारों का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। इसी के चलते फल एवं सब्जी व्यापारियों को भी काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा। देश में अचानक लागू लाॅकडाउन की वजह से फल एवं सब्जी दूकानदारों का काफी नुकसान हो गया। करीब ढाई माह से कोटगेट सब्जी मण्डी बंद है। इससे वहां के दूकानदारों के सामने जीवन यापन करने का संकट खड़ा हो गया है। इसी को देखते हुए कोटगेट फल – सब्जी मण्डी एसोसिएशन ने अपनी परेशानियां जिला प्रशासन तक पंहुचाने का प्रयास किया। इसमें शहर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, युवा भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल, मण्डी अध्यक्ष लक्ष्मण माली (राजू भाई) तथा समस्त कार्यकारिणी ने जिला कलक्टर, एसपी तथा एडीएम सीटी से मिलकर कोटगेट सब्जी मण्डी को शीघ्र चालु करवाने का आग्रह किया। मंडी अध्यक्ष लक्ष्मण माली ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोटगेट सब्जी मण्डी को कुछ नियमों के तहत खोलने की अनुमति प्रदान की है। यह मण्डी ए और बी ग्रुप में बांट दी गई है। जिसमें एक दिन ए ग्रुप वाली दुकानें तथा दूसरे दिन बी ग्रुप वाली दुकानें खोलने का निर्णय हुआ है। मण्डी खोलने पर दूकानदारों एवं ग्राहकों के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगाना व सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा। बाजार में ज्यादा भीड़ इकठ्ठा होने की मनाही होगी। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा मण्डी की व्यवस्थाओं का निरिक्षण भी किया जाएगा। अगर इन नियमों का पालन नहीं होगा तो जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है।