बोर्ड परीक्षा केन्द्र पर संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को 7 जून से पहले कार्यमुक्त कर आइसोलेशन किया जाए
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला कलक्टर बीकानेर को ज्ञापन भेजकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं की परीक्षाओं को देखते हुए कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को 7 जून से पूर्व कार्यमुक्त कर आइसोलेशन करने की मांग की है।
संगठन के नगर मंत्री नरेंद्र आचार्य ने बताया की आगामी 20 जून से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं का आयोजन होना है। इस कार्य में वर्तमान परिस्थिति में अधिकाधिक शिक्षकों की आवश्यकता रहेगी । अधिकांश शिक्षक कोरोना संबंधी विभिन्न ड्यूटी में अनेक स्थानों पर लगे हुए हैं जिनके संक्रमित होने का खतरा है। बोर्ड परीक्षा केंद्र पर संक्रमण का खतरा हो सकता है इस हेतु कम से कम 15 दिन पहले शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए ताकि अपने घरों में होम आइसोलेशन में रह सके परीक्षाओ का भी सुचारू रूप से संचालन हो सके एवं विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो सके।