बीकानेर संभाग में फिर आए पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा 200 के पार
बीकानेर/जयपुर। बीकानेर संभाग में फिर कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार संभाग के चूरु जिले में दो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसी के साथ चूरू में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 115 तक पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 171 नए मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा भरतपुर में 70 मामले आए हैं। इसके अलावा जयपुर में 34, दोसा में चार ,जोधपुर में 12, चूरू में दो, टोंक में एक, धौलपुर में एक, झुंझुनू में 4, झालावाड़ में 23, अलवर में 10 व कोटा में 10 नए मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 9271 तक पहुंच गई है। वहीं आज हुई 2 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201 तक पहुंच गई है।
Today’s total positive till 10.30 am is 171
Bharatpur 70
Jaipur 34
Dausa 4
Jodhpur 12
Churu 2
Tonk 1
Dholpur 1
Jhunjhunu 4
Jhalawar 23
Alwar 10
Kota 10
Cumulative positive 9271
Today’s death reported till 10.30 am is 2
Total death in state 201
Regards