बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की कार्यकारिणी का पुनर्गठन
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की अति आवश्यक मीटिंग रखी गई जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारियों को एवं सभी संस्थाओं के सहयोग से मुख्य सरक्षंक शिवरतन अग्रवाल, कन्हैयालाल बोथरा, नरपत सेठिया के आदेश अनुसार नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जा रहा है जो आज 31 मई से मान्य होगी। यह जानकारी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।
यह है नई कार्यकारिणी
1.शिवरतन अग्रवाल (मुख्य संरक्षक) 2.कन्हैयालाल बोथरा (संरक्षक) 3.नरपत सेठिया (संरक्षक) 4.कन्हैयालाल कल्ला (संरक्षक) रघुराज सिंह राठौड़—संस्थापक अध्यक्ष हेतराम गौड़, सोभाग सिंह शेखावत-उपाध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल-कार्यवाहक सचिव श्रीमती जयश्री-कोषाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी-प्रवक्ता ईश्वरचंद बोथरा-संगठन सचिव श्रीलाल व्यास, विनोद भोजक, राजेश गोयल, अनिल तुलसियानी सहसचिव एवं मक्खनलाल अग्रवाल, ओम बिश्नोई जयानी, सचिन भाटिया, नवीन विश्नोई, सतीश पुरोहित, नारायण सिंह भाटी, महावीर कुमार प्रजापत, सुशील शर्मा, मनोज टिकियानी कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए जाते हैं । आज की अतिआवश्यक मीटिंग में संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा नरपत सेठिया, हेतराम गौड़, मखनलाल अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल, सोनूराज आसुदानी, महावीर कुमार प्रजापत,सचिन भाटिया,सतीश पुरोहित, मनोज टिकियानी,रविंद्र जोशी,सुशील शर्मा आदि मौजूद थे ।