बीकानेर संभाग में आए 4 कोरोना पाॅजीटिव, प्रदेश में 214
बीकानेर/जयपुर। बीकानेर संभाग में आज चार नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं प्रदेश में 214 नए मामले आए हैं। रविवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 8831 तक पहुंच गई है। इनमें से 2605 एक्टिव केस है। वहीं आज हुई 1 मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 194 तक पहुंच गई है। बता दें कि बीकानेर व चुरू जिले में आज दो-दो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसी के साथ दोनों में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 106 -106 तक पहुंच गई है।
Today’s total 214 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 30 from jaipur
Cumulative positive-8831
Active cases in state 2605
Today’s total death- 1
Total death in state 194