पारीक चौक के युवाओं का आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, दो सप्ताह में एक हजार निवासियों व पुलिसकर्मियों तक पहुंचे
बीकानेर। वैश्वीक महामारी कोरोना से मानव जीवन के बचाव हेतु पिछले दो सप्ताह से पारीक चौक क्षेत्र, पाबूबारी, जस्सूसर गेट, बिन्नाणी निवास, सोनगिरि कुँआ क्षेत्र में एक हजार से ज्यादा लोगों और शहर में थानों तथा चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है।
श्री ज्ञानोदय पारीक सार्वजनिक समिति भवन मे परफेक्ट आई टी केन्द्र के नितिन जोशी द्वारा आयुर्वेदाचार्य डाॅ. वाचस्पति जोशी की देख रेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया गया। क्षेत्र के निवासियों को वॉटस अप तथा अन्य संचार माध्यमों से सूचित किया गया। युवा टीम द्वारा शाम 5 से 7 बजे तक काढ़े का घर-घर वितरण किया गया। काढ़ा बनाने, वितरण करने के कार्य में मोहित व्यास, किशन पांडिया, गोपाल पांडिया, जे. डी. पांडिया, दयाशंकर तिवाड़ी,गिरिराज पारीक, धीरज पारीक, पंडित गणेश व्यास, सिद्धार्थ पांडिया, मूलचंद मारु, जगदीश मारू तथा ठाकुर दास स्वामी ने सहयोग दिया।
पारीक महिला मंच की अध्यक्ष भागवताचार्य कृष्णा पारीक (किसना जोशी) ने कहा कि इस समय हमें घरों में ही रहना, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना तथा भजन कीर्तन करते हुए मनोबल मजबूत रखना है।
झ्स अवसर पर डाॅ . वाचस्पति ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही उपाय है। यह काढ़ा हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। सभी कार्यकर्ताओं का गिरिराज पारीक ने आभार जताया।