राजस्थान में काॅलेज, यूनिवर्सिटी में 15 जून तक बढ़ाया ग्रीष्मावकाश
जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश को 15 जून 2020 तक बढ़ाने के आदेश दिएहैं । भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की वर्तमान स्थिति में विद्यार्थियों और युवाओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पूर्व घोषित ग्रीष्मावकाश दिनांक 16 अप्रैल से 31 मई 2020 को बढ़ाकर 15 जून 2020 तक करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

