मिशन इंस्टीट्यूट ने फीस माफी का ऐलान कर पेश की नई मिशाल
बीकानेर। कोरोना संकट के बीच मिशन इन्स्टीट्यूट ने अभिभावकों के लिए एक राहतभरी घोषणा की है। मिशन इन्स्टीट्यूट ने फीस माफी का ऐलान कर देशभर में एक नई मिशाल पेश की है। मिशन इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर डाॅ. महेश सारण कहते हैं कि देशभर में आई संकट की इस घड़ी में जहां हर व्यक्ति आर्थिक समस्या का सामना करते हुए कोरोना रूपी महामारी का सामना कर रहा है। लाॅकडाउन अवधि में बच्चों की तीन माह की स्कूल फीस का खर्चा हर अभिभावक के लिए परेशानी बना हुआ है। क्योंकि इस अवधि मे सभी स्कूल बन्द थे। लम्बे समय से लोग सरकार से भी स्कूल फीस माफ करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। इस सन्दर्भ में डाॅ. सारण ने आज अपनी संस्था में 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की 30 जून तक की फीस पूर्णरूप से माफ करने का ऐलान किया है। इतना ही नही संस्था में इस वर्ष होने वाले नये प्रवेश पर ली जाने वाली एडमिशन फीस की भी सम्पूर्ण राशि माफ करने का ऐलान किया है अर्थात इस वर्ष होने वाले नये एडमिशन से केवल शिक्षण शुल्क ही लिया जाएगा। इसके अलावा 1 जुलाई से पूर्व होने वाले नये एडमिशन पर भी विशेष छूट दी जा रही है। डाॅ. सारण ने यह भी बताया इस वर्ष संस्था में पढ़ने वाले काॅलेज के विद्यार्थियों से भी किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नही लिया जाएगा तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क अध्ययन कराया जाएगा।
छात्रों की होगी थर्मल स्कैनिंग
डाॅ. सारण ने बताया की वर्तमान में संस्था में कक्षा 11 और 12 की वाणिज्य संकाय तथा कक्षा कक्षा 10 तक की सभी विषयों की तैयारी कराई जाती है। इन सभी कक्षाओं में ऑनलाइन एडमिशन लिए जा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष संस्था में प्रवेश से पूर्व प्रतिदिन प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल स्केनिंग की भी व्यवस्था की गई है तथा कोरोना के बचाव के लिए प्रतिदि
न सम्पूर्ण परिसर को सेनेटाइज करने का कार्य किया जाएगा।