अच्छी खबर: दुनिया में 95 हजार कोरोना पाॅजीटिव हुए नेगेटिव
बीकानेर। कोरोना महामारी में कुछ उम्मीदभरे परिणाम भी आ रहे हैं। अब तक इस बात पर ज्यादा ध्यान जा रहा था कि दुनिया में लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहें और इनमें से बड़ी संख्या में मर भी रहे हैं। मानवीय स्वभाव भी ऐसा है कि ऐसी जानकारियों पर पहले ध्यान जाता है, लेकिन कोरोना की इस जंग में तस्वीर का दूसरा पहलू भी देखने को मिल रहा है। वह भी सुखद पहलू है। जी हां, वह यह कि दुनिया में शुक्रवार को 95 हजार तथा देश में 11 हजार 386 कोरोना मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए। वहीं राजस्थान में अब तक 5244 तथा बीकानेर में 50 पॉजिटव से नेगेटिव हो चुके हैं।
बीकानेर में ठीक होने वालों में 85 साल की वृद्ध और 11 महीने का बच्चा भी शामिल है।