द इंडियन डेली की पड़ताल में झूठी निकली यह खबर
बीकानेर। पिछले दिनों सोशियल मीडिया पर देशभर में स्कूलें खुलने की अनुमति दिए जाने की खबर तेजी से वायरल हो रही थी। इसे लेकर द इंडियन डेली के पाठकों के फोन आने लगे कि यह खबर सही है या गलत। इस पर हमारे न्यूज पोर्टल द इंडियन डेली.इन ने इस खबर की सत्यता की पड़ताल शुरू की। हमने खबर की क्लिप सीधे प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो को भेजी और इस खबर की सत्यता को स्पष्ट करने का आग्रह किया। पीआईबी ने इस खबर पर फेक न्यूज का ठप्पा लगा कर हमें भेजा। यानि कि हमारी पड़ताल में यह खबर झूठी निकली। बता दें कि यहां हमारा उद्देश्य केवल और केवल सत्य खबर जानना है न कि किसी की पत्रकारिता पर सवाल उठाना। गलती किसी से भी हो सकती है।
यह था दावा
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्कूल खोलने की परमिशन दी ।
सही तथ्य
एमएचए द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। पूरे देश में अभी भी सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने की मनाही है।