बीकानेर में अभी अभी फिर कोरोना की रिपोर्ट आई है
बीकानेर। बीकानेर में आज गुरुवार को एक ही दिन में 9 पाॅजीटिव आ चुके हैं। रात 12:09 बजे आई रिपोर्ट में 22 सैम्पल नेगेटिव आए हैं। यह जानकारी सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने दी है। बता दें कि बीकानेर में अभी तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 103 तक पहुंच चुका है। आज बीकानेर शहर के मुकिम बोथरा चौक में 2 और एक बैदों की प्रोल से कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। इसके अलावा नोखा से 4, नापासर से 2 पाॅजीटिव आए हैं।

