राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 8 हजार पार, एक ही दिन में हुई 7 मौत
जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 8000 के पार चला गया वहीं एक ही दिन में 7 मौत के साथ मरने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गई है। गुरूवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक ही दिन में 251 मामले आ गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8067 तक पहुंच गया है। इनमें एक्टिव पॉजिटिव केस 3072 तक पहुंच गए हैं।

Today’s total 251 cases have been reported till 8.30 pm
Out of which 7 from jaipur
Cumulative positive-8067
Active cases in state 3072
Today’s total death- 7
Total death in state 180