बीड़ी जर्दे की बिक्री शुरू हो गई तो होटल उद्योग वंचित क्यों
बीकानेर। होटल एसोसिएशन बीकानेर के सचिव प्रकाश चन्द्र ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल माननीय ऊर्जा मंत्री बी० डी० कल्ला साहब से मिला तथा कोविड -19 से उपजे हालात के बाद होटल उद्योग की समस्याओं को लेकर गम्भीरता से विचार विमर्श किया। कारोबारियों ने बताया कि बिजली कम्पनियों द्वारा बिलों में फेक्टर चार्ज, फ्यूल चार्ज तथा स्थायी चार्ज एवं अन्तिम तिथि को स्थगन कराने हेतु तथा पेनेल्टी भुगतान से बचाने के लिए मजबूती से अपनी बात रखी। क्वारेंटाईन हेतु अधिग्रहीत होटलों के भुगतान की व्यवस्था हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देश देने हेतु राज्य सरकार से आग्रह करने हेतु निवेदन किया। होटल संचालन पुनः शुरू कराने की बात पर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पान, बीड़ी, जर्दा की बिक्री शुरु हो गई लेकिन होटलों को अभी तक वंचित क्यों रखा है। द्वारका प्रसाद पचीसिया ने अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए बताया कि होटलों को उद्योग का दर्जा प्राप्त है लेकिन अन्य उद्योगों की तरह मिलने वाले छूट के लाभ से वंचित है। राज्य सरकार से इस विषय में सिफारिश कर होटल उद्योग को समुचित लाभ दिलाने हेतु मंत्री से आग्रह किया व वर्तमान में उपजे हालात के बाद होटल उद्योग की सभी समस्याओ से राहत दिलाने हेतु मंत्री श्री बी० डी० कल्ला को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा । मंत्री कल्ला ने सभी मांगों को गम्भीरता से लिया तथा उनके निवारण हेतु सरकार से बात कर होटल उद्योग की सभी समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधी मंडल में सचिव डॉ० प्रकाश चन्द्र ओझा, द्वारिका प्रसाद पचीसिया के अलावा अजय मिश्रा, अयूब सोढ़ा, सुभाष मित्तल, मोहन लाल चांडक, राजेश चाण्डक तथा सावन पारीक उपस्थित थे।