बिजली बिलों में पावर फैक्टर सरचार्ज जोड़ना न्याय संगत नहीं
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया एवम नोखा के वरिष्ठ उद्यमी ईश्वरचंद बैद ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ग्रामीण को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के औद्योगिक, शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों के बिल में पावर फेक्टर सरचार्ज हटाने बाबत पत्र भिजवाया । पत्र में बताया गया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे देश में लोकडाउन चल रहा है और इस कारण सभी औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों की हालत दयनीय हो रखी है और इस कारण सभी औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों में बिजली उपभोग ना होने के कारण मीटर नहीं चल पाए हैं जिससे पावर फैक्टर नीचे आ गया और विभाग द्वारा बिजली के बिलों में पावर फैक्टर सरचार्ज जोड़ दिया गया है जो कि न्याय संगत नहीं है लोकडाउन के कारण जहां एक और औद्योगिक व अन्य संस्थान अपने अस्तित्व को बचाने के लिए प्रयासरत है ऐसे समय में विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिलों में पावर फैक्टर सरचार्ज लगाना न्यायोचित नहीं है । जिस तरह बिजली कंपनी बीकेईएसएल द्वारा पावर फैक्टर सरचार्ज हटाकर बिजली बिल जमा करवाने की राहत प्रदान की गई है वैसे ही विद्युत निगम ग्रामीण को भी बिजली के बिलों से पावर फैक्टर सरचार्ज हटाकर बिल जमा लेने चाहिए ताकि इस कठिन समय में सभी को राहत प्रदान की जा सके ।Show quoted text