परिजन घर से भेज सकेंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड 19 के मरीजों को खाना
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के निर्देश पर की गई व्यवस्था
बीकानेर । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के संबंध अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए उनके परिजन अब घर से भी खाना भेज सकेंगे। ऊर्जा , जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के लिए यदि किसी के परिजन घर से खाना उपलब्ध करवाना चाहें तो इसकी अनुमति दी गई है। इसके लिए परिजनों को अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए भोजन पहुंचाने की प्रक्रिया अपनानी होगी। डॉ कल्ला ने बताया कि इस बारे में प्रशासनिक स्तर पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक और प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी तरह जिन व्यक्तियों को स्टेट क्वॉरेंटाइन किया गया है उन्हें भी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए घर से भोजन मंगवाने की सुविधा दी गई है।
डा कल्ला ने बताया कि गुणवत्ता परक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पीबीएम अस्पताल के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा ,जो संस्था स्वैच्छिक रूप से स्टेट क्वॉरेंटाइन के लोगों को भोजन देना चाहेगी वह पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक से मिलकर सभी आवश्यक नियमों के तहत भोजन उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अस्पताल में रोगियों को जो भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, उसमें गुणात्मक सुधार लाया जाए। इसमें भी अस्पताल प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलकर कुछ इमदाद प्राप्त कर सकता है।
ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बहुत ही स्पष्ट कहा गया है कि एक भी व्यक्ति भूखा ना सोए, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में भी सभी को भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास बेहतर है। सभी को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। राजीव यूथ क्लब द्वारा भी जरूरतमंदों को राशन सामग्री और भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि बुधवार को उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय नागरिकों, पार्षदों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर बातचीत कर हाल जानें। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों में रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है उसे देखते हुए जिला मुख्यालय सहित सभी जगह के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बातचीत कर एक रणनीति के तहत सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।