AdministrationBikaner

हवा में शुरू हुआ सफर, घर पहुंचे अब नहीं फिक्र

– नवरत्न सोनी

नाल। बीकानेर के नाल सिविल एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर एक बजे लाॅकडाउन के बाद पहली बार हवाई जहाज उतरा। कोरोना संक्रमण के चलते एयरपोर्ट पर कई बदले नियमों से कुछ यात्री असहज नजर आए, लेकिन मौके पर एयर पोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा, चीफ सुरक्षा अधिकारी हिमाशु शर्मा, नाल पुलिस थाने के सी आई विक्रम सिंह चारण व अन्य अधिकारियों ने यात्रियों को हर सम्भव सहयोग किया। तब जाकर यात्री सहज हुए। आने वाले यात्रियों के चेहरे बोल रहे थे कि घर पहुँच गए, अब कोई फिक्र नहीं है। एयरपोर्ट पर चिकित्सा विभाग के उप निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी सहित डॉ. इंद्रा प्रभाकर (डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य), डॉ. विवेक गोस्वामी, डॉ. मनुश्री सिंह (नोडल अधिकारी आरबीएसके), डॉ. गजेंद्र तंवर, डॉ. अमित गोठवाल सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने आने व जाने वाले यात्रियों की स्कैनिंग कर जांच की। साथ ही आने वाले सभी यात्रियों को होम क्वांरेंटाइन रहने के आदेश दिए। सोमवार को हवाई जहाज से 28 यात्री व एक बच्चा गए व 30 यात्री और एक बच्चा दिल्ली से आए। वहीं मौके पर एयर पोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा, चीफ सुरक्षा अधिकारी हिमांशु शर्मा, नाल पुलिस थाने के सीआई विक्रम सिंह चारण, टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव, इंजीनियर नरेंद्र चौधरी सहित वरिष्ठ प्रबन्धक रामगोपाल सिंह आदि ने एयरपोर्ट पर सक्रिय सहयोग देकर यात्रियों की सुरक्षा व मैडिकल व्यवस्था देखी।

नहीं खुला आरोग्य सेतु एप

बीकानेर से दिल्ली जा रहे एक यात्री सचिन कल्ला के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप खुल नहीं रहा था। तब बाद में उनसे एक फार्म भरवाकर एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश दिया। वहीं एक यात्री आभा परख रायपुर,छतीसगढ़ जा रही थी। उसने बताया कि खाना साथ लायी थी, लेकिन नियमों के तहत साथ नहीं ले जा सकते। अब हम कल पहुचेंगे तब तक खायेंगे क्या ? एयर पोर्ट पर तो कुछ मिलता नहीं। बाद में एयर पोर्ट के अधिकारियों ने आभा की मजबूरी समझते हुए हेंड बैग में जितना खाना ले जा सकते थे उसे ले जाने की अनुमति दी। देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *