सप्ताह में एक बार आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने से इम्युनिटी में होता है सुधार
बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से आज पारीक चौक के ज्ञानोदय भवन में काढ़ा बनाकर पूरे क्षेत्र को पिलाया गया। इस दौरान सोशियल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करते हुए प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को बुलाकर अन्य परिवार के सदस्यों के लिए काढ़ा भिजवाया गया। इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सक वाचस्पति जोशी, गिरिराज पारीक, धीरज पारीक, नितिन जोशी, किशन पारीक, सिद्धार्थ और प्रभुदयाल चौधरी आदि ने सहयोग किया। डॉ वाचस्पति ने बताया कि काढ़े का सेवन हफ्ते में एक बार करने से इम्युनिटी में बहुत सुधार होता है। अतः सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को काढ़ा बनाने और वितरण करने का कार्य शाम 4 बजे से 7 बजे तक रखा जाएगा।