RajasthanWeather

राजस्थान में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी, सीएम गहलोत की प्रदेशवासियों से अपील

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि प्रदेश में पारा चढ़ने से भीषण गर्मी हो गयी है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि घर के अंदर ही रहें। जल का सेवन करते रहें एवं यदि किसी आवश्यक कार्य से बाहर जाएं तो अपना सर ढक कर रखें। मैं सभी की कुशलता की कामना करता हूँ।
प्रचंड गर्मी के इस समय में सभी से आग्रह है अपने एवं अपने परिवार के साथ जीव जंतुओं का भी ख्याल रखें एवं यथासंभव उनके दाने, पानी आदि की भी व्यवस्था करें।

CM of Rajasthan Ashok Ghalot says that Rajasthan is witnessing heatwaves as temperatures are rising. Meteorological department has issued red alert. My appeal is, all should stay indoors. keep yourself hydrated and cover your head, when going out. I wish and pray for everybody’s wellbeing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *