BikanerSociety

मारवाड़ फाउंडेशन के बजरंग तंवर ने थानेदार विष्णुदत्त को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर। कर्तव्यनिष्ठ, दबंग, ईमानदार और जनता के थानेदार विष्णुदत्त विश्नोई का दो दिन पहले निधन हो गया था। तब से विश्नोई को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। मारवाड़ फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आज जेल रोड स्थित भवन लक्ष्मीविलास में अपने चहेते थानेदार की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम संयोजक बजरंग तंवर ने कहा कि जनता दरबार के लिए जन सहानुभूति की एक मिसाल के रूप में एक विराट व्यक्तित्व पर मारवाड़ फाउंडेशन बीकानेर के बैनर तले श्रद्धांजली सभा में दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया, सिटी कोतवाली थानाधिकारी नवनीत, पूर्व थानाधिकारी राजकुमार ने स्टाफ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उनके साथ के संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर कांस्टेबल सम्पत बिश्नोई, सोनू सिंघम रामनिवास पूरे स्टाफ के साथ मारवाड़ फाउंडेशन के उमेश सोलंकी, अनिल हर्ष, जसराज सिंवर, भाजयुमो के दुष्यंत तंवर, दिनेश ओझा, कन्हैयालाल टाक, शिव माली, अमरचंद, निखिल शर्मा, देव शर्मा, मनीष मारू, ऋषि रामपुरिया आदि कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित कर भगवान से पुण्यात्मा को अपने चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *