राजस्थान में 72 और नए पॉजिटिव आए
जयपुर। राजस्थान में आज 72 और नए पॉजिटिव मरीज आए हैं। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार पाली में 25, सीकर में 22, जयपुर में 11, अलवर में पांच, कोटा में सात, धौलपुर व सवाई माधोपुर में 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में सोमवार सुबह 9 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7100 तक पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह तक किसी के भी कोरोना से मरने की जानकारी नहीं है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 163 लोगों की जान जा चुकी हैं।
Today’s total positive till 9 am is 72


Dholpur 1
Pali 25
Kota 7
Jaipur 11
Sawaimadhopur 1
Sikar 22
Alwar 5
Cumulative positive 7100
Today’s death reported till 9 am is 0
Total death in state 163