BikanerSociety

1200 का रेल पंजीकरण करवा तो चलवा सकते हैं फ्री ट्रेन

वंदेमातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर की मंत्री मेघवाल के एक साल कार्यकाल तथा लाॅक डाउन समस्याओं पर विशेष बात

बीकानेर। केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं बीकानेर सासंद अर्जुनराम मेघवाल से वंदेमातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर की प्रातः मोबाइल पर वैश्विक महामारी को दृष्टिगत बीकानेर लोकसभा क्षेत्र तथा बीकानेर संभाग से सम्बन्धित ज्वलंत बिन्दुओं पर चर्चा हुई । कोचर ने बताया कि चर्चा उपरान्त उन्हें यह अवगत करवाया गया कि जोधपुर के सासंद द्वारा फ्री रेल सेवा जोधपुर संभाग के लोगों को अपने घरों में आने हेतु व्यवस्था सरकारी स्तर पर करवायी गयी है। इस पर उन्होंने कहा कि वन्देमातरम मंच और बीकानेर के लोग अगर 1200 व्यक्तिओं मजदूरों का रेल पंजीकरण करवा दे तो अगले दिन रेल की व्यवस्था करवाई जा सकती है। वो चाहे हावड़ा गोहाटी मुम्बई सूरत कहीं से भी हो। हमने उनसे कहा कि यह पहल आपके स्तर की जाय तो ज्यादा युक्तियुक्त रहेगा। इस पर उन्होंने कहा कि बीकानेर की जनता और वन्देमातरम मंच जैसे सभी लोग जागरूक बन कर प्रयास करे तो लाॅकडाउन के दौरान बीकानेर के लिए कही से भी फ्री सेवा ट्रेन चलाई जा सकती है परन्तु 1200 पंजीयन होने जरूरी है।

नगर निगम मे मारपीट ओर नन्दी गोशाला मे कुछ नेताओ की व्यक्तिगत रूचि के चलते होने वाली अव्यवस्थाओ मे दखल देने पर भी बात हुई। इस संबंध मे उन्होंने बीकानेर का हित ओर गोवंश के संरक्षण पर सकारात्मक जबाब दिया। कोचर ने बताया कि मंत्री मेघवाल ने वन्देमातरम् मंच के सेवा कार्यो की दिल खोल कर प्रश॔सा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *