सुगमता पूर्वक हो जैन सन्तों का पद विहार
युवा भाजपा नेता बाफना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बीकानेर। भाजपा के युवा नेता विजय बाफना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि जैन समाज के साधु-संतो का पद विहार सुगमता पूर्वक एवं बिना रोक टोक के पूर्ण हो, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं।
पत्र में बाफना ने लिखा है कि जुलाई माह में चातुर्मास काल प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान जैन साधु साध्वी पूर्व से तय चातुर्मास स्थल हेतु पैदल विहार करेंगे। कुछ संत वृद्धावस्था अथवा स्वास्थ्य गत कारणों से व्हील चेयर से भी अपने चातुर्मास स्थल पर पहुंच कर, पूरे चातुर्मास काल में एक ही स्थल पर विराजेंगे। उनके साथ कुछ सेवक एवं समाज के बन्धुगण भी साथ रहेंगे।
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के कारण कई साधु-साध्वी प्रदेश के कई गावों व कस्बों मे विहार नही कर सके। अब चातुर्मास प्रारंभ से पूर्व निर्धारित गंतव्य तक पहुंचना जरूरी है। सन्तों के विहार में कोई बाधा न हो एवं ये सन्त सुगमता पूर्वक विहार की गतिविधि पूर्ण कर निर्धारित चर्तुमास स्थल पर पहुंच सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के जिला कलक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। जिससे समय पर विहार कार्यक्रम सुनिश्चित हो सके।

