राजस्थान में कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा साढ़े छह हजार पार
जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शनिवार सुबह साढ़े छह हजार पार हो गया है। आज सुबह आई रिपोर्ट में 48 और नए मामले आए हैं। इसमें धौलपुर में दो, नागौर में 17, झालावाड़ में 4, बांसवाड़ा में एक, झुंझुनू में 6, कोटा में 10, जयपुर में 5, भीलवाड़ा, भरतपुर व अजमेर में 1-1 नए मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 6542 तक पहुंच गया है। वहीं 2 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 155 तक पहुंच गई है।

Today’s total positive till 9 am is 48
Dholpur 2
Nagaur 17
Jhalawar 4
Banswara 1
Jhunjhunu 6
Kota 10
Jaipur 5
Bhilwara 1
Bharatpur 1
Ajmer 1
Cumulative positive 6542
Today’s death reported till 9 am is 2
Total death in state 155