भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं के साथ किया संवाद
बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान के समस्त सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं के साथ वीडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद स्थापित किया। इस संवाद में प्रदेश के 101 युवा जुड़े। जिसमें बीकानेर के भवानी सिंह खारा व देवकिशन मारू ने हिस्सा लिया और अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं और बेरोजगार युवाओ के लिए सरकार मजबूत नीति का निर्माण करें इन विषय पर विचार रखे। इसी प्रकार समस्त जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रदेशाध्यक्ष के सामने रखे। इस संवाद कार्यक्रम की प्रेरणा स्रोत मिथिलेश गौतम तथा राजेश गुर्जर रहे ।

