नोखा में लगा कर्फ्यू , ऑडियो वायरल
बीकानेर। नोखा में कर्फ्यू को लेकर वायरल ऑडियो में यह जानकारी आ रही है कि नोखा शहरी क्षेत्र के पंचारिया चौक के आसपास के क्षेत्र में एक युवक की कोरोना पाॅजीटिव की रिपोर्ट सामने आई है। यह युवक अपने परिवार के साथ निजी वाहन में मुंबई महाराष्ट्र से आया था तथा दिनांक 15 मई से लगातार होम क्वांरेंटाइन में अपने परिवार में ही रह रहा था। संक्रमण को देखते हुए युवक बीकानेर स्पेशलिटी सेंटर में भेजा गया है। परिवार के अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमण रोकने के लिए नोखा प्रशासन द्वारा इस युवक के घर के आस-पास के 100 से 150 मीटर की दूरी पर कर्फ्यू लगाने का विचार किया गया है।


अतः मरोठी चौक से बाया जी चौक की ओर जाने वाली सड़क की 150 मीटर दूरी पर कर्फ्यू लगाया जाता है। साथ ही इस सड़क के दाएं ओर ओमप्रकाश जोशी के घर से गौतम बैद व केदार पंचारिया के घर तक की गली में भी कर्फ्यू लगाया गया है। इस क्षेत्र के 100 से 150 मीटर की परिधि में सभी तरह का आवागमन बंद किया गया है। पुलिस द्वारा इन गलियों में चैक पोईंट बना दिए गए हैं। सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहे हैं। घरों से बाहर बिल्कुल नहीं निकलेंगे । प्रशासन द्वारा आम जरूरतों की पूर्ति के लिए व्यवस्था की जाएगी। कृपया घबराएं नहीं एवं प्रशासन की मदद करें।