बिजली बिल जमा कराओ, 5 फीसदी की छूट पाओ, कोरोना काल में जनता को दी गई छूट में 10 दिन शेष
जयपुर: कोरोना के चलते बिजली उपभोक्ताओं को बगैर “लेट सरचार्ज” के बिल जमा कराने के लिए दी गई छूट में अब दस दिन शेष बचे है। दरअसल,सरकार ने उपभोक्ताओं को 31 मई तक बिल जमा कराने का समय दे रखा है, साथ ही इस दरमियान बिल जमा कराने पर 5 फीसदी “छूट” की स्कीम भी लागू है, लेकिन इस स्कीम का फायदा नहीं उठाने वालों को जून में बिजली बिल बड़ा झटका देगा। एक तरफ जहां तीन माह के उपभोग का एकसाथ बिल आएगा, वहीं दूसरी ओर लेट सरचार्ज का करंट भी बिल में दौडेगा।
ऐसे में जयपुर डिस्कॉम एमडी ए के गुप्ता ने सभी फील्ड अभियंताओं को निर्देश दिए है कि वे जनता को बिजली का बिल जमा करवाने के प्रति जागरूक करें। इसके साथ ही डिस्कॉम प्रशासन ने कोरोना काल से निपटने के लिए ऑनलाइन पेंमेंट सिस्टम को भी मजबूत करना शुरू कर दिया है। आखिर डिस्कॉम का कैसा रहा कोरोना काल और आगे वित्तीय संकट को खत्म करने के लिए क्या है एक्शन प्लान। इन सभी मुद्दों को लेकर जयपुर डिस्कॉम एमडी ए के गुप्ता ने खासबातचीत की संवाददाता विकास शर्मा ने.
(डिस्कॉम का ये है राजस्व गणित)
-कोरोना के चक्कर में बिजली उपभोक्ताओं ने बिल भरने से पीछे खींचे हाथ।
-प्रदेश की बिजली कंपनियों का गड़बड़ा रहा फाइनेंसियल मैनेजमेंट
-तीनों बिजली कंपनियों ने जारी किए 3600 करोड़ के बिल
-लेकिन इसकी एवज में महज 1200 करोड रुपए की वसूली
-लाख प्रयास और छूट की स्कीम के बावजूद सिर्फ 24 फीसदी ही राजस्व
-ऐसे में अब 31 मई नजदीक आते देख फील्ड अभियंताओं को निर्देश
-छूट के फायदे समझाते हुए लोगों को बिल जमा कराने के प्रति जागरूक करने के निर्देश
(डिस्कॉम ने ये भी दी है छूट)
-कोरोना महामारी के चलते उपभोक्ताओं के लिए दी गई है कई रियायतें
-अप्रेल-मई के लिए लोगों को पार्ट पेंमेट की दी गई छूट
-यानी 31 मई तक पार्ट पेमेंट करने पर नहीं कटेंगे कनेक्शन
-बिजली कम्पनियों को प्रोविजलन बिल इश्यू करने की भी छूट
-ऑनलाइन पेमेंट करने पर प्रोसिसिंग फीस माफ करने की छूट
(डिजिटल मोड में बिजली कम्पनियां)
-एक एसएमएस और मोबाइल पर मिलेगी हर सूचना
-जयपुर डिस्कॉम ने जारी किया “रजिस्टेशन” के लिए नम्बर
-7065051222 नम्बर पर उपभोक्ता भेजेंगे ये मैसेज
-JVVNL REGMOB के साथ “के” नम्बर” का मैसेज
-तो उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर हो जाएगा रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड
-इसके बाद हर माह बिल की जानकारी मिलेगी SMSके जरिए
-जिन उपभोक्ताओं ने खुद का नम्बर करवा लिया है रजिस्टर्ड
-वे सिर्फ एक मैसेज के जरिए ले सकते है तमाम सुविधाएं
-7065051222 नम्बर पर JVVNL BILL “के” नम्बर भेजे
-या JVVNL KNO “के” नम्बर एसएमएस करें
-तो उपभोक्ता को तत्काल मिल जाएंगी बिल की सूचना
-JVVNL LPAY “के” नम्बर का मैसेज करके
-उपभोक्ता लास्ट पेमेन्ट डिटेल की जानकारी ले सकते है
-JVVNL MOB “के” नम्बर का मैसेज भेजकर
-उपभोक्ता ये पता लगा सकते है कि….
-JVVNL के रिकार्ड में उनका क्या नम्बर रजिस्टर्ड है
साभार: विकास शर्मा