कोलकाता एयरपोर्ट में समंदर: अम्फान तो आकर चला गया और छोड़ गया बर्बादी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बुधवार देर रात 190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से आए अम्फान तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया है। सैकड़ों पेड़ जड़ सहित उखड़ गये। एक सहित अनेक भवनों की छतें तक उड़ गई। टिन शेड की छतें ऐसे उड़ी जैसे कोई कागज की छतें हो। जानकारी के अनुसार इस तूफान में 72 लोगों के मरने की खबर है। तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान कोलकाता एयरपोर्ट को हुआ है। हवा की रफ्तार इतनी तेज थीं कि 40 हजार किलो के विमान तक डगमगाने लगे। विमान पानी के सैलाब में डूब गए। एयरपोर्ट पर समंदर नजर आ रहा था। देखें वीडियो