कारोबारियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के किए जाए प्रबंध
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर समस्त कारोबारियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के प्रबंध करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष जुगल राठी एवं सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ने बताया कि पिछले करीब 2 माह से राजस्थान सहित पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन लागू है। इस विषम परिस्थिति में राज्य के प्रत्येक व्यापारी और उद्यमी ने अपना-अपना सहयोग प्रदान कर यथासंभव इस महामारी से लड़ने में योगदान दिया है। व्यापारी आज भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है, मगर इसके बावजूद इन व्यापारियों के हितों तथा इनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से अभी तक कोई कारगर कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ संयुक्त रूप से इस सम्बंध में सरकार से मांग पत्र के माध्यम से मांग करता हैं।
यह रखी मांगें
- कोरोना महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं के व्यापार से जुड़े व्यापारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उन्हें निःशुल्क प्रोटेक्शन कीट उपलब्ध करवाई जाए।
- परचून, दवाई, दुग्ध आदि आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं और इससे जुड़े व्यापारियों के लिए बीमा योजना लागू की जाए।
- आवश्यक वस्तुओं से जुडे़ व्यापारियों और वहां कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।
- आर्थिक संकट से जूझ रही होटल इण्डस्ट्री के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज घोषित किया जाए।