BikanerBusiness

बीकानेर जिला उद्योग संघ का विरोध लाया रंग बीकानेर में ही रहेगा एसबीआई का डीजीएम कार्यालय

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रयास आखिरकार रंग लाए। अब एसबीआई का डीजीएम कार्यालय बीकानेर में ही रहेगा। संघ की मांग पर बीकानेर के एसबीआई का डीजीएम कार्यालय को जयपुर मर्ज करने के आदेशों को निरस्त करने के लिए अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मंत्री भंवर सिंह भाटी, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, प्रदेश बैंक एम्प्लोइज यूनियन के सेक्रेट्री वाई.के. शर्मा योगी व पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर का आभार व्यक्त किया और बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर के हित में सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था और साथ ही संघ द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र भिजवाया गया व अपनी समस्त सदस्य इकाइयों से यह आव्हान किया गया था कि सभी वित्तमंत्री भारत सरकार, चेयरमेन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व मुख्य महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को पत्र भिजवाकर विरोध दर्ज करवाए और लगभग इस हेतु बीकानेर से उद्यमियों एवं व्यापारियों ने 450 ईमेल एसबीआई के डीजीएम कार्यालय को जयपुर समाहित से रोकने के लिए भिजवाए गए। यदि यह कार्यालय जयपुर में समाहित हो जाता तो बीकानेर के व्यापारी व उद्यमियों को अब अपनी ऋण स्वीकृतियों के लिए जयपुर जाना पडता और ऐसे निर्णय बीकानेर के औद्योगिक विकास के मार्ग में रोड़ा बन जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *