BikanerBusiness

एयरटेल ने लॉंच किया वर्क @ होम

बीकानेर। लाखों पेशेवर भारतीयों के लिए घर से काम करना आज के समय की हकीकत बन चुका है, एयरटेल बिजनस भारती एयरटेल के बी2बीअंग ने आज उद्यमियों के लिए वर्क होम समाधान लॉंच किया। एयरटेल वर्क @ होम भारत का पहला उद्यम श्रेणी समाधान है जो कर्मचारियों को घर से कुशल और सुरक्षित तरीके से काम करने में मदद करने हेतु डिजाइन किया गया है। भारतीय नियामक मानदंडों के अनुरूप तैयार किया गया। यह समाधान कनेक्टिविटी के कई विकल्प प्रदान करता है, वायर और वायरलेसए सहकार्यता समाधान उपकरण और सुरक्षा समाधानों से लैस यह सेवा उद्यमों को एक सीमारहित खुले कार्य क्षेत्र वाले विश्व को अंगीकार करने में सहयोग प्रदान करेगा। अजय चितकारा, निदेशक एवं सीईओ.एयरटेल बिजनस ने कहा, ये अभूतपूर्व काल है, व्यवसाय बदलते वातावरण के अनुरूप नए काम करने के तरीकों को अपना रहे हैं। कर्मचारियों के एक बडे वर्ग के लिए घर से काम करना एक नई सच्चाई बनने वाला है। एयरटेल वर्क @ होम जो बी2बी ग्राहकों को अपने कर्मचारियों को सबसे बेहतर कनेक्टिविटी और डिजिटल साधनों से सशक्त करने वाला एक नया इनोवेशन है जो व्यवसायों को निरंतरता बनाए रखने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *