बीकानेर संभाग में आए चार कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर संभाग के जिलें श्री गंगानगर व चूरू में बुधवार को चार कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। गंगानगर में कोरोना काल का पहला पाॅजीटिव बताया जा रहा है। अब तक गंगानगर कोरोना संक्रमण से अछूता था। ग्रीन जोन में चल रहे कोरोना पॉजिटिव आने से गंगानगर प्रशासन सतर्क हो गया है। यहां कोरोना पॉजिटिव आया युवक बसन्ती चौक एरिया काबताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डीएम नकाते के आदेश पर सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ मौके पर पहुंच चुके हैं। इधर चूरू जिले में आज तीन और कोरोना पाॅजीटिव मिलने की जानकारी आई है। इसके चलते चूरू में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 50 पार हो चुकी है। जानकारी के अनुसार सरदारशहर में 2 व सुजानगढ़ तहसील में एक पाॅजिटिव आया है।

