AdministrationBikaner

यूपी के लिए श्रमिक रेल व उत्तराखण्ड के लिए श्रमिक एक्सप्रेस बस रवाना

बीकानेर। जिला प्रशासन और रेलवे के सहयोग से बीकानेर से दूसरी श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मंगलवार 19 मई को शाम 19 बजे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लिए रवाना हुई। इस गाड़ी मे 1426 यात्री अपने-अपने घर वापिस लौटे हैं। यह स्पेशल ट्रेन 20 मई बुधवार को गाजीपुर पहुंचेगी।
इस के अलावा उत्तराखण्ड के हरिद्धार के लिए 2 बजे रोड़वेज की दो श्रमिक एक्सप्रेस बसे रवाना हुई। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कलेक्ट्रेटे परिसर से श्रमिक एक्सप्रेस रोडवेज की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन दो बसों में 70 यात्री हरिद्धार के लिए रवाना हुए है।
ट्रेन रवाना होने से पहले जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा,सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का मौका मुआयना किया और यात्रियों से बातचीत की । विशेष रेल जब रवाना हो रही थी तो अंदर बैठे यात्रियों को अपने शहर जाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही थी। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराना और कनिष्क कटारिया, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, आयुक्त नगर निगम खुशाल याद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चैधरी सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। देखें वीडियो

https://youtu.be/GRagh8iMJIU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *