BikanerSociety

70 हजार फुड पैकेट के साथ पूर्ण हुई रोटरी मरूधरा की भोजन सेवा

0
(0)

– निस्वार्थ भाव से चला रोटरी मरूधरा का निःशुल्क भोजन का वृहत्त अभियानः उपायुक्त अर्चना व्यास

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा कोरोना महामारी के कारण हुए बेरोजगारों, निराश्रितों, जरूरतमंदो के लिये लगातार भोजन सेवा देते हुए 70 हजार फुड पैकेट वितरित कर दिये गये है।  सेवा संकल्प के संयोजक आनन्द आचार्य ने बताया कि क्लब द्वारा जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम के आह्वान पर 25 मार्च से 17 मई तक  56 दिनों तक लगातार भोजन सेवा दि गई।  लाॅकडान 3 के अंतिम दिन नगर निगम की उपायुक्त अर्चना व्यास के आतिथ्य मे नगर निगम के द्वारा नियुक्त भोजन वितरण कर्मचारी इंदर को भोजन के 400 पैकेट सुपुर्द करते हुए सेवा को विराम दिया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त व्यास ने कहा कि रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के सेवा का जज्बा निश्चित ही सबके लिये प्रेरणा दायक है।  क्लब द्वारा प्रथम दिन से ही अपेक्षित संख्या मे निरंतर भोजन उपलब्ध करवाकर हजारों लोगों की भूख मिटाई है।  क्लब द्वारा भोजन का मीनू भी स्वाद की विविधता और पूर्ण पौष्टिकता के साथ होता जो मानवीयता का अनुपम उदाहरण है। व्यास ने बताया की 18 मई से सभी जरूरतमंदों को चिन्हित कर आवश्यक्तानुरूप तैयार भोजन के अतिरिक्त कर प्रशासन द्वारा कच्चा राशन भी पहुँचाया जाएगा जिसके लिये वार्ड स्तर पर सर्वे लिस्ट लगभग पूरी हो चुकी है।

सेवा के विराम दिवस पर रोटरी 3053 के पूर्व प्रांतपाल अनि माहेश्वरी ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप शिरकत करते हुए रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के इस वृहत्त के इस सेवा संकल्प की खूब प्रशंसा की और सदस्यों को सफलता की बधाई दी।
क्लब उपाध्यक्ष पंकज पारीक ने अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा की रोटरी मरूधरा की रसोइशाला में प्रतिदिन औसतन 1500 व्यक्तियों का भोजन तैयार होता था जिसमे सुबह और सायंकालीन हेतु अलग अलग मीनू मे भोजन समुचित मात्रा में पैकेट के रूप मे तैयार होकर गांधी पार्क, सर्किट हाउस, एलआईसी ऑफीस जयपुर रोड़, मारूति शोरूम के पास स्थापित बस्तियां, वल्लभ गार्डन-पवनपुरी क्षेत्र के आस पास के विभिन्न स्थलों के जरूरतमंदों हेतु वितरण केन्द्र मे पहुंचा गये।

अभियान के संयोजक रोटे राजेश बावेजा, रोटे मनोज गुप्ता, रोटे राहुल माहेश्वरी, सह प्रांतपाल डाॅ अम्बुज गुप्ता, सचिव अनिश अहमद, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुथार सहित रोटे अरविंद व्यास, राजीव माथुर, डाॅ पुनीत खत्री, सुरेश पारीक, अमित मित्तल, शकील अहमद, एड. पुनीत हर्ष, कैलाश कुमावत डाॅ संदीप खरे, मनोज बजाज, डाॅ अनंत शर्मा सहित द्वारा वृहत्त स्तर के अभियान को पुरा करने मे विशिष्ट भूमिका निभाई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply