बीकानेर जिला उद्योग संघ ने कपड़ा मार्केट खोलने की मांग की
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में थोक वस्त्र व्यवसाई संघ के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एएच गोरी को मेमन मार्केट, बाबू प्लाजा, विजय शॉपिंग मॉल व श्रीराम मार्केट की थोक वस्त्र वाले मार्केटों को खुलवाने हेतु ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि करीब 2 महीने से व्यापारिक संस्थान बंद होने के कारण सभी व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । संस्थान बंद होने के कारण वस्त्र व्यवसाय के साथ जुड़े रंगाई सिलाई बंधेज व दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी भी अपने दैनिक खर्चे के लिए परेशान है । इस व्यवसाय के साथ जुड़े माल लाने वाले जाने वाले टैक्सी चालक, गाड़ा वाहक व मजदूर भी अपने दैनिक मजदूरी से वंचित रहने के कारण अपने दैनिक खर्चों के लिए चिंतित है। थोक वस्त्र व्यवसाई संघ के अध्यक्ष हरीश नाहटा एवं सचिव संजीव अरोड़ा ने बताया कि हमारे संघ सदस्यों का केवल मात्र होलसेल वस्त्र का व्यवसाय है जिसमें आम जनता का हमारी दुकानों पर आना जाना नहीं होता केवल रिटेल व्यापारी ही हमारे ग्राहक है इसलिए अत्यधिक भीड़ भाड़ वगैरह होने की भी समस्या नहीं आएगी और हमारे मार्केट के दुकानदारों द्वारा सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा । इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गोरी ने शीघ्र ही मार्केट का मुआयना कर खुलवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हरीश नाहटा, संजीव अरोड़ा, बाबू भाई व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सह सचिव घनश्याम लखाणी आदि उपस्थित हुए ।