राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा 5757 तक पहुंचा
जयपुर। राजस्थान में आज दोपहर 2 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार 128 नए मामले आए हैं। इसमें सीकर में दो, उदयपुर में 3, जोधपुर में 15, बीकानेर में 3, बाड़मेर में 17, सिरोही में 11, डूंगरपुर में 22, जोधपुर में 11, पाली में 40, व टौंक में 4 नए मामले आए हैं। इस प्रकार आज दोपहर 2 बजे तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 250 तक पहुंच गई है। इसके चलते प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 5757 तक पहुंच गई है। वहीं आज हुई 1 मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 139 हो गई है।


128 More new cases have been reported till 2 pm
Sikar 2
Udaipur 3
Jaipur 15
Bikaner 3
Barmer 17
Sirohi 11
Dungarpur 22
Jodhpur 11
Pali 40
Tonk 4
Today’s total positive till 2 pm is 250
Cumulative 5757
Today’s death reported till 2 pm is 1
Total death in state 139