AdministrationBikaner

शालिमार-बीकानेर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पहुंची

14 जिलों के यात्री पहुंचे बीकानेर

यात्रियोें को उनके जिलों में भेजा रोडवेज की बसों से 

बीकानेर।  हावड़ा के शालिमार स्टेशन से चली गाड़ी संख्या 08031 शालिमार-बीकानेर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार रात को 8.45 बजे बीकानेर पहुंची।
इस गाडी में बीकानेर, चूरू, नागौर पाली,कोटा, बारा, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व श्रीगंगानगर के यात्री पहुंचे हैं। इन सभी लोगों को 13 बसों के द्वारा उनके जिलों में भेजा गया ।
यात्रियों  को उनके  जिले  में भेजने के लिए बीकानेर रेलवे स्टेशन के बाहर 13 बसोें की व्यवस्था की गई थी। इन बसों में बिठाकर और उन्हें भोजन के पैकेट देकर गंतव्य स्थान के लिए विदा किया गया। राज्य सरकार ने  यात्रियों के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई।
गाड़ी के स्टेशन पर पहुंचते ही मौजूद अधिकारियों ने सभी यात्रियों को क्रमबद्ध कर गोल घेरे में खड़ा किया गया और उनकी स्क्रीनिंग और उनके सामान को सैटेलाइज करवाया । स्टेशन पर ही विभिन्न काउंटरों पर बाहर से पहुंचे यात्रियों के बारे में उनका नाम , पता व मोबाइल नंबर दर्ज किए गए। बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। ड्रोन कैमरे से स्टेशन पर निगरानी की जा रही थी। स्टेशन की ओर पहुंचने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनात की गई थी ताकि बिना काम के व्यक्ति स्टेशन पर प्रवेश ना कर सके।  
इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, ए डी एम (ए) ए एच गौरी, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना, आर ए एस ऑफिसर शैलेंद्र देवड़ा, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर,यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीणा, डीटीओ जुगल किशोर माथुर, आरसीएचओ डाॅ. रमेश चंद्र गुप्ता, कोटगेट थाना अधिकारी धरम पूनिया सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रमिक ट्रेन देवरिया के लिए रवाना- कोरोना संकट के कारण बीकानेर में फंसे हुए श्रमिकों व प्रवासियों को घर भेजने के लिए बीकानेर से पहली श्रमिक ट्रेन 1251 यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया के लिए लालगढ़ स्टेशन से सोमवार की रात 10 बजे रवाना हुई। गाडी में बैठे यात्रियों ने भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले यात्रा करने वाले लोगों की सूची के अनुसार बसों से लालगढ़ रेलवे स्टेशन ले जाया गया। 

यात्रियों को लेकर जाने वाली पहली रेल गाड़ी की रवानगी के अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) सुनीता चैधरी, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, नगर निगम आयुक्त डाॅ. कुशाल यादव, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना, नगर विकास न्यास के सचिव मेघराज सिंह मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *