कोडमदेसर दर्शनार्थियों को पुलिस ने भेजा वापस, दिए सख्त निर्देश
Bikaner News. लाॅकडाउन के बावजूद कुछ लोग नियमों को दरकिनार करते हुए बीकानेर से कोडमदेसर भैरव मंदिर दर्शन के लिए पहुंच गए। हैरत की बात तो यह है कि रास्ते में किसी भी नाके पर इन्हें या तो रोका नहीं गया या फिर ये दर्शनार्थी किसी अन्य गुप्त रास्तों को तय कर पहुँच गए। इससे भी हैरत की बात तो यह है कि ये लोग अपने परिवार और शहर की सेहत को दांव पर लगा कर बीकानेर से कोडमदेसर तक पहुंच गए। नाल थाना क्षेत्र की पुलिस ने इन लोगों को समझा कर वापिस भेज दिया। इससे पहले नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह ने इन्हें सख्त निर्देश देते समझाइस भी की। देखें वीडियो
वीडियो: ओम सोनी, नाल, बीकानेर