बीकानेर की इस कूलर कारोबारी फर्म को रास आया पीएम मोदी का यह मंत्र, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। हाल ही में पीएम मोदी ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर बनने की सीख देते हुए ‘लोकल के लिए बने वोकल’ मंत्र दिया। इस वाक्य को भारतीय कंपनियों ने हाथों हाथ ले लिया है। उन्हीं में से एक बीकानेर की कूलर कारोबारी फर्म मेहता प्लास्टिक है। इस फर्म ने अपने ऑडियो विज्ञापन में इस मोदी मंत्र को शामिल कर लिया है। मोदी के इस मंत्र का जाप कर कंपनियां बाजार में लाॅकडाउन की खामोशी को भंग करने में जुटी है।
ये हैं विज्ञापन के बोल
ह्यूमिडीटी कंट्रोल, ऑटो टाइमर, एंड टच पैनल के साथ एक्सीलेंट कूलिंग एफिशिएंसी वाले हमारी फर्म मेहता कूलर्स में है गर्मी का हल। इसलिए खरीदे और बने लोकल के लिए वोकल।
इन दिनों तपिश परवान चढ़ना शुरू हो गई है। ऐसे में तपिश का मुकाबला करने के लिए दमदार कूलिंग वाले कूलर की आवश्यकता महसूस हो रही है। इस मामले में मेहता कूलर खरा उतर रहा है। कूलर कारोबारी के के मेहता ने बताया कि कूलर में आधुनिक तकनीक वाले ये कस्टमर फ्रेंडली फीचर्स ग्राहकों को भी काफी रास आ रहे हैं। इतना ही नहीं कूलर की डिजाइन और कलर भी इतने कैची है कि ड्राइंग रूम का इंटीरियर भी खिल उठता है।