कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा के प्रयासों से थमें पलायन करते मजदूरों के पांव
बीकानेर। कोरोना के इस दौर में लोगों को अपने घर जाने की जल्दी है, लेकिन इनको पैदल चलते कोई नहीं देखना चाहता । देश में जहां से भी ऐसी तस्वीरें आ रही है, मन को झकझोर देने वाली है । आज सुबह राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतान्त्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने जब देखा कि बाईपास पर कुछ मजदूर पैदल ही जा रहे हैं तो उन्होंने उनको रोका और घर जाने के लिए माकूल इंतजाम करवाने का आश्वासन दिलाया। शर्मा ने बताया कि ये लोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से हैं। ये पैदल ही अपने गांव जाने के लिए आमादा थे। महिला और बच्चों के साथ इतनी तेज धूप में इन्हें जाते देख रोका। इनके पास सामान भी ज्यादा था और तेज धूप थी जिसे साथ लेकर जाना संभव नहीं था। शर्मा ने व्यास कॉलोनी थाना इंचार्ज गोविंद सिंह को फोन किया और उन्होंने तुरंत इनकी सार संभाल की।
