HealthRajasthan

बीकानेर संभाग में फिर कोरोना विस्फोट

बीकानेर/ जयपुर। बीकानेर संभाग में रविवार को जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है। चूरू में आज आई रिपोर्ट में एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इनमें 6 सरदारशहर तहसील, 2 चूरू तहसील के निवासी, 1 सुजानगढ़, 2 बीदासर व 2 रतनगढ़ के पॉजिटिव मरीज है। ऐसे में अब चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46 जा पहुंचा है। वहीं राजस्थान में 242 और नए केस आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में 5202 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। वहीं आज 5 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 131 तक पहुंच गया है।
सबसे ज्यादा जयपुर में 60 मरीज सामने आए है । वहीं जोधपुर में 43, डूंगरपुर में 18 नागौर में 11 और पाली में 14 व उदयपुर में 17 मामले आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *