Rajasthan

श्रमिकों का पैदल घर जाना मार्मिक और झकझोर देने वाला- सीएम गहलोत

0
(0)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि श्रमिकों एवं उनके परिजनों का अपने घर लाैटने के लिए सैकड़ों किलाेमीटर धूप में पैदल चलना बेहद तकलीफदेह है। राज्य सरकार इस पीड़ा से उन्हें राहत देने के लिए श्रमिक स्पेशल बसें चलाएगी। गहलोत ने निर्देश दिए कि रोडवेज इसके लिए बसें तैयार रखे। राज्यों से सहमति प्राप्त कर श्रमिकों को निशुल्क लाने एवं ले जाने के लिए ये विशेष बसें चलाई जाएंगी। उन्हाेंने कहा कि पूरे देश के लिए श्रमिकों की यह एक
मार्मिक और झकझाेर देने वाली समस्या है। मानवीय दृष्टिकोण से इसका जल्द निदान होना जरूरी है।
इसके लिए केन्द्र सरकार बसों पर हाेने वाले व्यय को एसडीआरएफ मद में अनुमत करे। मुख्यमंत्री लाॅकडाउन के चतुर्थ चरण को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों के लिए ट्रेन के लायक यात्रियों की संख्या नहीं हाेगी, उन राज्यों में श्रमिक स्पेशल बसाें के माध्यम से श्रमिकों को भेजा जाएगा। उन्होंने अपील की है कि दूसरे राज्य भी इसी तरह श्रमिक स्पेशल बसें चलाकर राजस्थान के श्रमिकों को भेजें।
गहलोत ने कहा कि लाॅकडाउन के चतुर्थ चरण में राज्यों को आपसी सहमति से प्रवासियाें एवं श्रमिकों के आवागमन के लिए बसें चलाने के लिए अनुमत किया गया है। ऐसे में राजस्थान सरकार अन्य राज्याें से पहल कर पुरजाेर प्रयास करेगी कि श्रमिक बिना तकलीफ के अपने घर पहुंच सकें।
प्रदेश में भी 31 मई तक बढ़ाया लाॅकडाउन
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की गाइडलाइन के अनुरूप राज्य में भी 31 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। राज्य की स्थितियों के अनुरूप इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन 18 मई
को जारी की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लाेग एडवाइजरी की पूर्ण
पालना करें। गहलोत ने कहा कि जालौर, पाली, सिराेही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित वे 11 जिले
जिनमें बीते दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी आए हैं। इन जिलाें में लाेगों काे मोबाइल पर यह संदेश भेजें
कि वे स्वयं की सुरक्षा तथा अन्य लाेगाें के जीवन की रक्षा की दृष्टि से 14 दिन क्वारेंटाइन की
अनिवार्य पालना करें। साथ ही गांव में नहीं घूमें और अन्य जिलों में आवागमन नहीं करें।
माॅनीटरिंग के लिए बनाएं अलग टीम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना आगे क्या रूप लेगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके लिए पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ काम करना हाेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की गहन माॅनीटरिंग के लिए अलग से टीम बनाएं जो इसके फैलाव एवं अन्य पहलुओं पर पूरा विश्लेषण कर लगातार फीडबैक देती रहे। जिसके आधार पर राज्य सरकार अपनी रणनीति तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी गांवों में पहुंचे हैं। इसलिए वहां संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाए। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य
सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्याेग सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, प्रमुख सचिव सूचना प्राैद्याेगिकी अभय कुमार, शासन सचिव आपदा प्रबंधन
सिद्धार्थ महाजन, जनसंपर्क आयुक्त महेन्द्र साेनी भी उपस्थित थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply