एनीमिया बचाव के लिए बीकानेर फाउंडेशन की सहयोगी संस्था ने बांटी 300 किलो अनार
बीकानेर। बीकानेर फाउंडेशन द्वारा बीते शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सचिव कमल कल्ला के मार्गदर्शन में ड्राई राशन किट का वितरण किया गया। फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता वीरेन्द्र किराड़ू ने बताया कि शनिवार को बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 100 ड्राई राशन किट जरूरतमंदों व्यक्तियों को समर्पित की गई। जिसमें लगभग 3500 लोगों के एक वक्त के भोजन की पर्याप्त सामग्री है।
एनीमिया से बचाव हेतु
किराड़ू ने बताया कि शनिवार को बीकानेर फाउंडेशन के सहयोगी “जिया देवी मोतीलाल चांडक ट्रस्ट द्वारा बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा वृद्धजनों को एनीमिया से बचाव हेतु 300 किलोग्राम अनार का वितरण किया गया तथा साथ ही एनीमिया के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया।”
फाउंडेशन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पंछियो के लिए चुग्गा तथा गौवंश के लिए चारा और गुड़ लगातार डाला जा रहा है ।
इन क्षेत्रों में किया वितरण
- जगन्नाथ मंदिर, जेल रोड 04 पैकेट
- सर्वोदय बस्ती। 06 पैकेट
का क्षेत्र - मुरलीधर कॉलोनी, भाटों का बास 25 पैकेट
लालीबाई बगेची के पीछे - जस्सूसर गेट, लटियाल भवन के 25 पैकेट
पास, स्वामियों का मौहल्ला - शहर के अंदरूनी भाग 40 पैकेट
राजरंगों की गली, बारह गुवाड़,
सराय, बेनीसर बारी, डूमो का
मौहल्ला आदि अंदरूनी भाग