मंडी बंद के फैसले और अपनी फसल पर क्या कह रहा है यह किसान
Bikaner News. कृषक कल्याण कोष के नाम पर कृषि उपज पर टैक्स के विरोध में पिछले 12 दिन से अनाज मंडी बंद पड़ी है। इससे किसानों एवं दाल मिल कारोबारियों को भारी परेशानी हो रही है। आज सोमवार को मंडी कारोबारियों का सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ पैदल मार्च का कार्यक्रम है। इस संबंध में श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को ज्ञापन सौंप कर अनुमति मांगी है। अनुमति की यह जानकारी संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल, संरक्षक मोती लाल सेठिया व मंत्री नन्द किशोर राठी ने संयुक्त रूप से दी है। मंडी बंद से किसानों को क्या परेशानी हो रही है सुने एक किसान की जुबानी, देखें वीडियो-