BikanerBusinessSociety

सेवा का सम्मान: प्राकृतिक जल शोधन संयंत्र से स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण का संदेश, संदीप नौलखा का अनुकरणीय कार्य


बीकानेर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में आयोजित मान-मनुहार कार्यक्रम के अंतर्गत देशी-विदेशी पर्यटकों एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेट संबंधी रोगों के निवारण एवं स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाले प्राकृतिक जल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई।

मनमोहक मटकी आधारित इस संयंत्र से प्राकृतिक शीतलता युक्त स्वच्छ जल उपलब्ध कराया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस अभिनव एवं जनहितकारी पहल के लिए जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से संदीप नौलखा को विशेष प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने की। उन्होंने संदीप नौलखा के इस प्रयोग को स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण की दृष्टि से अनुकरणीय प्रयास बताते हुए प्रशंसा की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं समाजसेवी महावीर रांका उपस्थित रहे।


अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटगेट थाना, बीकानेर के थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथियों में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एवं उद्योगपति श्रीराम सींगी, पूर्व प्रांतपाल रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 राजेश चूरा एवं युवा उद्योगपति सतीश झंवर (नोखा) की गरिमामयी उपस्थिति रही।


अतिथियों ने इस पहल को पर्यावरण-अनुकूल, लोक-सुविधाजनक एवं पर्यटन प्रोत्साहन की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया। कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी 2026 को बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर, औद्योगिक क्षेत्र, रानीबाजार, बीकानेर में किया गया।

इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू सहित संघ परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *