BikanerEducation

पिछले 5 साल की नियुक्तियां जांच के घेरे में

माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती कार्मिकों की पहचान और दस्तावेजों की होगी पुन:

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा विभाग में विगत पांच वर्षों में भर्ती किए गए कर्मचारियों की जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। विधानसभा से जुड़े प्रश्न के संदर्भ में विभाग ने स्कूल शिक्षा संभाग कार्यालयों के सभी संयुक्त निदेशक से भर्ती कार्मिकों के सत्यापन से संबंधित विस्तृत जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी (नियुक्ति) द्वारा जारी अति-आवश्यक पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पिछले पांच वर्षों में भर्ती किए गए सभी कर्मचारियों के संबंध में यह जांच की जा रही है कि परीक्षा देने वाला और नौकरी करने वाला व्यक्ति एक ही है या नहीं। इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर आदि की भी गहन जांच की जाएगी।


पत्र में उल्लेख किया गया है कि शासन के निर्देशों के अनुसार पहले ही निदेशालय स्तर पर माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का गठन किया जा चुका है। इसके बाद 31 अगस्त 2024 को जारी आदेश के तहत संभाग स्तर पर भी समितियां गठित कर संदिग्ध मामलों की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए थे।


अब विधानसभा प्रश्न के तहत यह जानकारी मांगी गई है कि विगत सरकार के कार्यकाल में दी गई नियुक्तियों की जांच हुई या नहीं, और यदि हुई तो किस विभाग में किन-किन कार्मिकों का कब सत्यापन किया गया। इसी क्रम में सभी संयुक्त निदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पिछले पांच वर्षों में सत्यापित किए गए कार्मिकों की सूची निर्धारित प्रारूप में हस्ताक्षरित और एक्सेल फॉर्मेट में सॉफ्ट कॉपी के साथ तत्काल ही उपलब्ध कराएं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई से फर्जी नियुक्तियों और दस्तावेजों में गड़बड़ी के मामलों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। वहीं यह कार्रवाई राज्यभर में हुई भर्तियों की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रशासनिक भी कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *