14 घंटे ऑन ड्यूटी : विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय रहेंगे खुले, अवकाश में भी होगा कार्य
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा की 16वीं विधानसभा के पंचम सत्र की बैठक 28 जनवरी से आहूत की गई है। विधानसभा सत्र के सुचारु संचालन एवं शासन के निर्देशों की पालना में माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त अधीनस्थ कार्यालय सत्र समाप्ति तक राजपत्रित अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे।

शासन के 19 जनवरी 2026 के पत्र के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर सहित विभाग के सभी अधीनस्थ कार्यालय प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अनवरत कार्य करेंगे।
इस आदेश के अंतर्गत संभाग मुख्यालय स्तर पर समस्त संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा कार्यालय, जिला स्तर पर समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक कार्यालय तथा सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शामिल रहेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा सत्र समाप्ति तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी, ताकि सत्र के दौरान मांगी जाने वाली सूचनाएं एवं कार्य समयबद्ध रूप से निस्तारित किए जा सकें।

