बीकानेर जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति के चुनाव संपन्न, काला बने अध्यक्ष
बीकानेर। बीकानेर जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति के चुनाव शनिवार, 10 जनवरी को स्थानीय एच.एस. पैलेस में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। चुनाव राजस्थान टेंट डीलर समिति के संरक्षक एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया की उपस्थिति में आयोजित किए गए।


चुनाव में सर्वसम्मति से राजेंद्र काला को अध्यक्ष, किशन लाल प्रजापत को सचिव तथा भागीरथ गहलोत को कोषाध्यक्ष चुना गया। जिला टेंट के पूर्व अध्यक्ष पूनम कछावा ने बताया कि समिति के सभी 234 सदस्यों की सहमति से आगामी दो वर्षों के लिए यह नियुक्तियां की गई हैं।
इस अवसर पर लोकेश चतुर्वेदी, विमल दमानी, मनोज तिवारी, मदन पुरोहित, विजय शंकर पंचारिया, केदार गहलोत, नंदू सिंह शेखावत, भीमसेन शर्मा, श्याम मारू, बुलाकी चौधरी, मनीष दमानी, विजेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र सांखला, पूनम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में टेंट व्यवसायी उपस्थित रहे ।

