BikanerSports

रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज़, चौका लगाकर किया उद्घाटन

बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सादुल क्लब मैदान में विधिवत शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका ने चौका लगाकर किया।


उद्घाटन अवसर पर व्यवसायी पदम बोथरा, मनोज बजाज, मनीष तापड़िया, टूर्नामेंट चेयरमैन कैलाश कुमावत, क्लब अध्यक्ष अमित नवाल, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर शकील अहमद सहित रोटरी क्लब के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।


क्लब अध्यक्ष रोटे. अमित नवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि रवि शेखर मेघवाल ने रोटरी के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि व्यस्त जीवन में खेल व्यक्ति को ऊर्जा और संतुलन प्रदान करते हैं। रोटरी सदस्य अपने बहुमूल्य समय से सेवा और खेल दोनों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं रोटरी के पूर्व सदस्य महावीर रांका ने आयोजन को सराहनीय बताते हुए अपने रोटरी काल के दौरान आयोजित खेल आयोजनों की स्मृतियाँ साझा कीं।


टूर्नामेंट चेयरमैन कैलाश कुमावत, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर शकील अहमद, सचिव ओम बिहानी, पूर्व अध्यक्ष अंबुज गुप्ता सहित क्लब सदस्यों ने अतिथियों का साफा, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। मंच पर उपस्थित मुख्य संयोजक पदम बोथरा, राजेंद्र बलेचा, मनोज बजाज, मनीष तापड़िया सहित अन्य ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।


पहला मुकाबला:
आज के पहले मैच में रोटरी मरुधरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए। ओम बिहानी ने 46, कैलाश प्रजापत ने 32 तथा शकील अहमद ने 27 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी मिडटाउन की टीम की ओर से संजीव व्यास ने 67 रन बनाए। मरुधरा की ओर से कप्तान कैलाश कुमावत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


दूसरा मुकाबला:
दूसरे मैच में रोटरी बीकानेर सीनियर ने 20 ओवर में 132 रन बनाए, जिसमें विवेक बोथरा ने 64 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में बीकानेर रॉयल्स ने लक्ष्य को मात्र 10.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऋषि ने 44 और विनय हर्ष ने 45 रन बनाए। विनय हर्ष को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पूरे दिन के दोनों मुकाबलों में उत्कृष्ट विकेटकीपिंग करते हुए 5 कैच लेने वाले भव्य बोथरा को प्लेयर ऑफ द डे घोषित किया गया।
टूर्नामेंट के तहत कल सुबह रोटरी मरुधरा और बीकानेर रोटरी क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *