BikanerBusinessCrime

अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त40 लाख की शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

रेंज स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई,

बीकानेर। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेंज स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सादुलशहर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक (डीजल लॉरी) को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) पवन कुमार भदौरिया तथा रेंज स्पेशल टीम प्रभारी संदीप पूनियां के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में 322 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इनमें 252 पेटी रॉयल स्टेज व्हिस्की और 70 पेटी बीयर केन शामिल हैं। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है, जबकि ट्रक सहित कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।


पुलिस ने मौके से सुरेश पुत्र छगनाराम मेघवाल (26 वर्ष), निवासी रामसरिया, तहसील बायतु, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। मामले में रेंज स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल दुर्गादत्त, कांस्टेबल देवीलाल, आत्माराम और सुखजोत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में गंभीरता से अनुसंधान किया जा रहा है और अवैध शराब तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कार्रवाई जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *